भारत समाचार एजेंसी
ब्यूरो चीफ अंजुम शाहlब की रिपोर्ट। मुजफ्फरपुर बिहार।
साकरा विधानसभा क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत में बिहार बदलाव सभा बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। सभा में हज़ारों की संख्या में लोग उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और “जन सुराज” की विचारधारा के प्रति अपना समर्थन जताया।
कार्यक्रम का उद्देश्य था जनता को एक नए बिहार, ईमानदारी से भरे शासन और ज़मीनी मुद्दों के समाधान के लिए जागरूक करना। वक्ताओं ने जन सुराज की संकल्पना, जनभागीदारी और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया।
“हमने ‘जन सुराज’ की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाया” — इस भावना के साथ सभा का समापन हुआ। इस अवसर पर हसन नासिर दिलीप कुमार रमेश कुमार विजय सिंह ममता कुमारी आदि उपस्थित थी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025