ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
जीवन बचाओ" *वर्ष 2025* में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम"एंडिंग प्लास्टिक ग्लोबली " यानी की वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक से मुक्ति के संकल्प को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को जन-जन को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया और सभी आने जाने बोलो से अपील की गयी कि अपने और अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग न करें,उसका विकल्प चुने,प्लास्टिक बैग, स्ट्राॅ, कप, प्लेट और बोतलों का उपयोग को कहे "ना", पर्यावरण के अनुकूल जूट के बैग, स्टील और कांच की बोतले और पुनः उपयोग होने वाली वस्तुओं को उपयोग होने वाली वस्तुओं को चुनेगे, जिसके लिए आम जनमानस को जागरूक करके संकल्प लिया गया उक्त अयोजन आज दिनांक 5 जून 2025,स्थान -लाल इमली चौराहा, परेड, कानपुर नगर पर आयोजन संपन्न हुआ उक्त अयोजन को सफल बनाने में आम आदमी पार्टी के नगर प्रभारी आशुतोष सेंगर नगर, नगर अध्यक्ष अनुज शुक्ला विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रखर श्रीवास्तव, के मार्गदर्शन में विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर कुमार शर्मा, सरिता द्विवेदी, कृष्ण कुमार सिंह चकित, एडवोकेट अश्वनी कुमार, आशीष कुमार जैन, देवेश शुक्ला, आदि मौजूद रहे !
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025