धनंजय शर्मा
बलिया, उत्तर प्रदेश।
पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन क्लीन” विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देश के क्रम मे थाना बांसडीह रोड पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) बलिया के आदेश संख्या 818 /न्याय सहा0 दिनांक जनवरी 13, 2025 के अनुपालन में 15 लावारिस वाहनो की निलामी की प्रकिया उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी बांसडीह, वरिष्ठ कोषाधिकारी बलिया, सहायक सम्भागिय परिवहन अधिकारी बलिया व थानाध्यक्ष बांसडीह रोड की मौजूदगी में कुल 4 बोलीकर्ता उपस्थित हुए जिनकी बोली लागत प्रथम चक्र 73000/- रुपये से प्रारम्भ होकर सप्तम चक्र तक 75000/- रुपये तक समाप्त हुई । अधिकत्तम बोलीकर्ता नशीम खान पुत्र मोहम्मद कमरुद्दीन खान निवासी बहेरी थाना कोतवाली बलिया पर समाप्त हुई । लावारिस वाहनो की निलामी की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025