धनंजय शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को शुक्रवार 4 .4. 2025 को भीमपुरा थाना परिसर में नवनिर्मित थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष व आगंतुक कक्ष के उद्घाटन के शुभ अवसर पर थाना भीमपुरा की सलामी गारद द्वारा सलामी दी गई। एसपी द्वारा सलामी गारद का अभिवादन स्वीकार किया गया।
सलामी गारद के बाद एसपी द्वारा भीमपुरा थाना परिसर में थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष व आगंतुक कक्ष के जीर्णोद्धार का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। उन्होंने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए सर्वसम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झां,क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र व थानाध्यक्ष भीमपुरा मदन पटेल सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण व क्षेत्रीय संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025