Tranding

बलिया जनपद के थाना नगरा पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार

धनंजय शर्मा

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल पाठक थाना नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस टीम को फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में मिली सफलता , जो जनता को फर्जी दारोगा बनकर जनता के बीच अपना रौब दिखाता था । 

 थाना नगरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.04.2025 को एक फर्जी दरोगा/अभियुक्त को अवैध शस्र तथा फर्जी पहचान पत्र व 06 अदद ATM कार्ड तथा एक क्रेटा कार के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है ।

घटना/गिरफ्तारी का विवरण- थाना स्थानीय द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमित कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी गौरा मदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 31 वर्ष को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा गौरा मदनपुरा मार्ग फायर स्टेशन के पास चेंकिग के दौरान हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तालाशी ली गयी तो उसने अपना नाम अमित कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी गौरा मदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 31 वर्ष बताया जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक अदद फर्जी उ0 प्र0 पुलिस सब इंस्पेक्टर का पुलिस पहचान पत्र व वर्दी में फर्जी फोटों, एक अदद ग्लाक पिस्टल (ट्वाय गन) व 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद सफेद रंग की क्रेटा वाहन संख्या UP 14 CQ 6765 बरामद हुआ । जिसके बारे में पूछ ताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि उपरोक्त पहचान पत्र व वर्दी को मैं जनता के बीच अपनी धौंस व जरूरत पड़ने पर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया करता था। अभियुक्त उपरोक्त को मु0अ0सं0 103/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0का बोध कराते हुये समय करीब 12.39 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कार्यालय के अभिलेखों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के विरुद्ध अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 लखनऊ द्वारा (138 NI Act थाना गाजीपुर लखनऊ) NBW, धारा 83 Crpc की कार्यवाही जारी हेतु आदेशित किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है । थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेज दिया गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कौशल पाठक, उप निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा, उप निरीक्षक संदीप प्रजापति, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुदर्शन, कांस्टेबल विशाल यादव शामिल रहे।

India khabar
53

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025