शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
थाना क्षेत्र के बरवा गांव में एक 40 वर्षीय किसान की हाई वोल्टेज तार के करंट की चपेट में आने से झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि रात के समय किसान, मृतक,मनोहर भगत अपने गन्ने के खेत में सिंचाई कर रहे थे,पटवन के बाद वह तार को समेट रहे थे,तब तक अचानक विद्युतधारा प्रवाहित हो गई,उसके चपेट में आने से झुलस कर उनकी मौत हो गई।घटना का वीडियो भी सामनेआया है,जिसमें दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को देखा जा सकता है,जिसमें मनोहर भगत का शरीर पुरी तरह से जल चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।थानाअध्यक्ष,विश्व मोहन चौधरी ने संवाददाता को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,तब तक किसान की मौत हो चुकी थी, मामले में परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करआगे की कार्रवाई की जाएगी।शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025