Tranding

29 सहायक उर्दू अनुवादकों को जिलाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र

नव नियुक्त कर्मियों ने कहा,अपॉइंटमेंट लेटर हमारे लिए ईद पर ईदी के समान

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

समाहरणालय के एनआईसी वीसी रूम में उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालयविभाग बिहार,पटना के तत्वाधान में वैशाली जिला में विभिन्न कार्यालयों यथा समाहरणालय,अनुमंडल,प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में 29 नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी के लिए खुशी की बात है।बिहार सरकार संकल्पित है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले।उन्होंने कहा कि सहायक उर्दू अनुवादक के लिए आज खुशी का दिन है।उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 715 एवं वैशाली जिला में 29 सहायक उर्दू अनुवादक को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।सहायक उर्दू अनुवादक के माध्यम से लोग उर्दू भाषा में लिखते,पढ़ते या जानते हैं वे लोग कार्यालय में अपनी बात रखने का उन्हें बेहतर अवसर प्रदान हो पाएगा।उन्होंने कहा कि अगर अब उर्दू में भी कोई आवेदन करेगा तो कार्यालय में उसका अनुवाद कर उसका समाधान किया जाएगा।सभी प्रखंडों, अनुमंडलों में एवं जिला स्तर पर पर्याप्त संख्या में उर्दू अनुवादक उपलब्ध रहेंगे।वैशाली जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी।उन्होंने कहा कि सभी नव नियुक्त सहायक तनमयता और संवेदनशीलता के साथ अपने कार्यालय में अपना योगदान देंगे।उन्होंने कहा कि नागरिक उम्मीद के साथ कार्यालय पहुंचते हैं कि न्याय मिलेगा,उनकी उम्मीदों पर हम खरा उतरेंगे,और अपना दायित्व है और कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे।उन्होंने कहा कि उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हैं, ईद का महीना है सभी को मुबारकबाद देता हूं।इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह,उर्दू अधिकारी मोहम्मद अमानुल्लाह, जिला सूचना एवं पदाधिकारी नीरज के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
71

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025