चोरी की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
शिकारपुर, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर शिवाला में बीते शुक्रवार की रात ताला काटकर भीषण चोरी की गई है।प्रधानाध्यापक सतीश कुमार गुप्ता ने भिटौली थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने व आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने हेक्सा ब्लेड द्वारा विद्यालय के रसोई घर का ताला काटकर उसमें रखे गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, ढक्कन सहित एक बड़ा व एक छोटा भगौना , एक बाल्टी, एक बोरी चावल, विद्युत बल्ब तथा अन्य खाद्य सामग्री को निशाना बनाया और चुरा ले गए। जूनियर हाईस्कूल कक्षा के कार्यालय कक्ष का ताला काटकर उसमें रखे बैट -बाल, कैरम बोर्ड तथा अन्य सामग्री उठा ले गए । कक्षा चार व पांच के कक्षा कक्ष व एक अतिरिक्त कक्ष का भी ताला काटकर चोरों ने उसे भी खंगाला है। सुबह जब लोग खेत खलिहान की ओर निकले तो देखा तो रसोइया विद्यावती को इसकी जानकारी दिया। विद्यावती की सूचना पर प्रधानाध्यापक सतीश गुप्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस व ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी। चोरी की इस घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष मदनमोहन मिश्र ने कहा कि तहरीर मिली है ।जांचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025