पत्रकार के हत्यारो को जल्द गिरफ्तार कर सजा न दी गई तो आईजेए चलायेगा आन्दोलन-राजेश यादव
डुमरियागंज मे इडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने राज्यपाल को सम्बोधित एसडीएम को ज्ञापन देकर कारवाई की की मांग।
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश।
सीतापुर के महोली तहसील के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड को लेकर जिले के पत्रकारो मे गहरा आक्रोश व्याप्त है। इंडियन जनर्लिस्ट एसोसिएशन की डुमरियागंज तहसील शाखा ईकाई ने आईजेए के प्रदेश सचिव हाशिम रिजवी, मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव, संरक्षक विक्रांत श्रीवास्तव तथा विजय पाल चतुर्वेदी की अगुवाई मे विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर पत्रकार के हत्यारो को कडी सजा दिऐ जाने तथा परिजनों की सुरक्षा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की माँग की।तहसील अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि यदि जल्द पत्रकार के हत्यारो को गिरफ्तार कर सजा न दी गई तो आईजेए प्रदेश व्यापी आदोलन छेड़ने को बाध्य हो जाएगा।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष राजेश यादव, महामंत्री पुरूषोत्तम दूबे, विजयपाल चतुर्वेदी ,मोहम्मद इस्माइल , आदित्य सिंह, सफायत अली, देवानंद पाठक, सच्चिदानंद मिश्र, गणेश अग्रहरि, अजीम हैदर, अनिल सिंह,आलोक श्रीवास्तव आदि पत्रकार एंव पदाधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025