हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
कानपुर नगर,जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में प्रयागराज में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जनपद की बालिकाओं को, उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में सर्वश्रेठ टीम का गौरव प्राप्त करने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं बॉक्सिंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो दिनांक 16 से 18 दिसंबर तक प्रयागराज में आयोजित की गई थी।उक्त प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर की खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन होने का गौरव प्राप्त कर कानपुर का नाम रोशन किया। बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण, एक रजत तथा दो कांच पदक खिलाड़ियों ने जीते।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025