Tranding

अपने सपने सच करने से पहले आपको सपने देखने होंगे - एडवोकेट मोहम्मद राफे

एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया।

मो इरफानुल्लाह खान

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर गोरखपुर में हर साल की तरह इस साल भी भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब के जन्म दिवस के मौके पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले मोहम्मदुल्लाह ने कुरान की तिलावत की। उसके बाद सभी बच्चों ने अलग-अलग तरह के अपने ख्यालात को पेश किया। सबसे पहले विद्यालय के शिक्षक नसीम अशरफ फारूकी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म 11 नवंबर 1888 ई. में सऊदी अरब के मक्का नामक शहर में हुआ था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. इकबाल फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद राफे ने बताया कि अपने सपने सच करने से पहले आपको सपने देखते होंगे। मौलाना अबुल कलाम आजाद को अपना आदर्श मानना चाहिए। क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी में अपने कौम के साथ-साथ पूरे समाज का भला किया, और यही वजह है कि वर्तमान दौर में मौलाना अबुल कलाम आजाद के दिये हुए शिक्षा सिद्धांतों पर चलकर आज भी लोग लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए गोरखपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी अरशद जमाल समानी साहब ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय समाज में योगदान देने वाले सभी क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों आदि को हमेशा याद रखना चाहिए और सभी विद्यालयों में बच्चों को अवश्य बताना चाहिए जिससे कि बच्चे अपने पूर्वजों को याद रख सकें। उप प्रधानाचार्या निदा फात्मा ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया। रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी ने किया। अंत में प्रधानाचार्या सीमा परवीन ने अपने आने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ-साथ सभी बच्चे उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
70

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025