संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।
डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के सेमेस्टर परीक्षा में शनिवार को तीसरे दिन 212 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। हिंदी में 2716 ने परीक्षा दी। जबकि संस्कृत व उर्दू की अलग-अलग परीक्षा में 2781 ने परीक्षा दी है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य धीरेंद्र त्रिपाठी ने हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज में पहली पाली में प्रथम सेमेस्टर की हिंदी में निरीक्षण किया। डीएवी इंटर कालेज मेंहदावल में खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में निगरानी करते रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ में मगहर व खलीलाबाद में निरीक्षण किया। परीक्षा प्रभारी डा. मनीष मोहन श्रीवास्तव डायट से जानकारी लेते रहे। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दिन में 1.30 बजे से 3.30 बजे तक हुई परीक्षा में सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की तैनाती रही।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025