गोपागंज के भाजपा विधायक श्याम रजक द्वारा अपनी ही सरकार पर कड़ा और तीखा प्रहार
बिना रिश्वत दिए भाजपा कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं, बेहद बेइमान और भ्रष्ट हैं अधिकारी- श्याम रजक विधायक भाजपा गोपागंज हरदोई
लखनऊ उत्तर प्रदेश।
योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भाजपा विधायकों की बगावत तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में हरदोई के गोपागंज विधायक श्याम रजक ने भी मोर्चा खोल दिया है। अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने कहा है कि बिना रिश्वत दिए भाजपा कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भ्रष्टाचार का ही परिणाम जनता ने दिया है और आगे भी देगी। हालांकि फेसबुक पेज पर उनका बयान वायरल होने के बाद उन्होंने कहा कि योगी ईमानदार हैं लेकिन अधिकारी बेहद बेईमान और भ्रष्ट हैं जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025