Tranding

नीलिट, ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 05 अगस्त तक करें आनलाईन आवेदन।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बलिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए "NIELIT' से "0 Level' एंव 'CCC' कम्प्यूटर प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन संचालित है। वर्ष 2024-25 में इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT से इच्छुक अन्य पिछड़े बर्ग के युवक/ युवतियों को '0 Level' एव 'CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछ्डा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की बेवसाइट backwardwelfareup.in एंव obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 अगस्त, तक निर्धारित है। इच्छुक अन्य पिछडे वर्ग के युवक/ युवतियों द्वारा 0 lever एंव 'CCC' कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन एंव शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित प्रिंट आउट प्राप्त कर स्वप्रमाणित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विमाग, कक्ष संख्या-7, प्रथम तल विकास भवन, बलिया में 06 अगस्त सांय 05 बजे तक के पूर्व अनिवार्य रूप से हार्ड कापी जमा किया जाना है। आनलाइन आवेदन पत्र ससमय जमा न होने की दशा में छात्र/छात्रा स्वयं जिम्मेदार होंगे। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन में निम्नलिखित अभिलेख अनिवार्य है। जिसमें एक पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र दोनो में वार्षिक आय रू० एक लाख तक निर्धारित है) (जाति/ आय प्रमाण पत्र बौर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की बेवसाइट पर होना अनिवार्य है। हाईस्कूल का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है।

Karunakar Ram Tripathi
120

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025