शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया ने जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी 2 वर्षों से चक्कर लगा रहे हैं,मगर अस्पताल प्रशासन है कि आवंटन का रोना रोकर इन लोगों को चक्कर काटने पर मजबूर कर रहे हैं।आवंटन के अभाव में 2 वर्षों से लाभार्थियों का भुगतान नहीं हो रहा है,जो खेद का विषय बना हुआ है, जबकि इसमें आधा दर्जन से अधिक लाभार्थी दो बच्चों की मां भी बन गई है,मगर अभी तक इनका भुगतान नहीं हो सका। इन लाभार्थियों की संख्या वर्ष 2023 से लेकर अब तक 22 हजार 486 महिलाओं का प्रसव हुआ है, जिसमें 12 हजार 443 महिलाओं का बाल जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान हो चुका है,शेष काभुगतान 2 वर्षों से बाकी है, जब कि इस मद में प्रति प्रसव ₹1000 का भुगतान किया जाता है।सरकार की इस महत्वकांछी योजना,बाल जननी सुरक्षा योजना की राशि का भुगतान इस अस्पताल प्रशासन की लापरवाही,सुस्ती के कारण अब तक नहीं हो सका है। इस संबंध में, संवाददाता को अस्पताल प्रबंधक,मोoशाहनवाज ने संवाददाता को बताया कि आवंटन के लिए विभागऔर सरकार को लिखा गया है, आवंटन प्राप्त होते ही शेष बाल जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को भुगतान कर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं,अस्पताल में रह रहीआशा कर्मियों का भी भुगतान वर्षों से लंबित है, यह सभी आशा कर्मी भी अपने भुगतान के लिए चक्कर लगा रही हैं।प्रत्येक आशा कर्मी को प्रति प्रसव कराने के लिए ₹400 का भुगतान किया जाता है,वह भी लंबित रहता है
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025