शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला के एक युवक का फ्रेंच बॉक्सिंग में चयन हुआ है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आगामी 24 से 28 जून तक एशियन स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 काआयोजन होने वाला है, जिसमें जिला के एक युवक जो नरकटियागंज के वार्ड संख्या चार निवासी,शब्बीर आलम का पुत्र,आसिफ अनवर का चयन भारतीय टीम में किया गया है। राज्य स्वातय संघ बिहार के सचिव,शिहान ई राहुल श्रीवास्तव ने संवाददाता को बताया कि आसिफ अनवर को पुरुष वर्ग अंडर 65 किलोग्राम भार वर्ग के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन लेटर दिया गया है।यहां के खिलाड़ियों का एशियाई चैंपियनशिप के लिए चयन होना है,अब यहां के खिलाड़ी विदेश में भी अपना परचम लहराएंगे।आसिफअनवर ने संवाददाता को बताया कि वह खुद एक खिलाड़ी के साथ साथ कोच भी हैं,वह नरकटियागंज के शिवगंज मुख मार्ग स्थित रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट क्लब मेंअपने ट्रेनिंग के साथ-साथ कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग कराते हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025