क्रिकेट मैच का सुव्यवस्थित आयोजन हो, ताकि खिलाड़ी और दर्शक यहां से अच्छा अनुभव लेकर वापस जायें-जिलाधिकारी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
आगामी दिनांक 30 मार्च व 7 अप्रैल 2024 को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में इण्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2 मैंच प्रस्तावित है। मैच के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा इकाना स्टेडियम के पदाधिकारियों, बीसीसीआई अधिकारियों व लखनऊ सुपर जाइंट के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
स्टेडियम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर टीम भावना से कार्य करते हुए इस आयोजन को सफल बनायें, ताकि देश-विदेश में उत्तर प्रदेश के प्रति एक अच्छा संदेश जाये। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश भी दिये कि स्टेडियम में मैंच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाये। जिला प्रशासन और स्टेडियम के अधिकारी पूरा तालमेल
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025