दिगंबर बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज़।
रोमांच का पर्याय है फुटबॉल खेल-जनार्दन सिंह यादव
नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट में आज देवरिया की टीम विजयी
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड, बलिया।
स्थानीय नगर से 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित बाबा दिगंबर नाथ की परती पर दिगंबर नाथ फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज आज सलेमपुर लोकसभा के बसपा नेता जनार्दन सिंह यादव ने डीएफसी सारण (छपरा) और देवरिया के बीच हो रहे फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फुटबॉल को किक मार कर किया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत आज के मुख्य अतिथि जनार्दन सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य हरे राम यादव वह सत्यनारायण यादव ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, तत्पश्चात फीता काटा। अतिथियों के साथ मुख्य अतिथि ने मैदान के मध्य में फुटबॉल को किक मार कर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की।
श्री यादव ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों के अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि फुटबॉल का खेल अपने आप में बहुत ही रोमांचक खेल है। सारण (छपरा) और देवरिया की टीमों ने आज टूर्नामेंट के पहले दिन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया आज के खेल में निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही जिससे मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया जिसे देवरिया की टीम ने तीन दो से अपने नाम किया।
आज के प्रथम मैच में मैदानी रेफरी मकसूद अहमद, लाइन रेफरी अजीत कुमार सिंह व अखिल तथा पोल जज उत्तरी रतन व दक्षिणी जय चंद रहे । कमेंटेटर के रूप में टूर्नामेंट के समन्वयक डॉक्टर बेचन यादव ने अपनी वॉकपटुता से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आदित्य दुबे, वीर बहादुर यादव, शुभम दुबे, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू और उपाध्यक्ष हाजी तौहीद अनवर लारी, गौरव रेडियो, उदयभान यादव, विवेकानंद यादव, आदित्य, बीरबल, अमन, मनीष, विनय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कल का मैच बलिया और पटना के मध्य अपराह्न 4:00 बजे से होगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025