शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का झांसा देकर यौन शोषण में चार लोगों को नामजदअभियुक्त बनाया गया है।पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष, अनंत राम ने संवाददाता को बताया कि एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत लूटने और फिर शादी से मुकरने में एक लिखित शिकायत मिली है। इसमें उल्लेख है की मांगुरान्ह गांव के एक युवक, वसीम अख्तर उम्र 25 वर्ष 21फरवरी को शादी का प्रलोभन देकर उसे नरकटियागंज ले गया,जहां एक कमरे में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया,फिर 25 फरवरी को सड़क पर घूमने के क्रम में मझौलिया थाना के हरिपिपरा निवासी सरफराज अहमद, रजिया खातून,अफरोज ने उसे बताया कि वह लड़का तुमसे शादी नहीं करेगा,फिर वहां से वह उनके साथ चमुवा हरीनगर स्टेशन आ गई। स्टेशन पर एक परिचित से मुलाकात होने पर वह घर लौटी। थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि नाबालिग के आवेदन पर चार लोगों पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025