हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
दिनांक 17 फरवरी से 21 फरवरी को नेपाल के पोखरा शहर में सम्पन्न हुई अंतराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ियों ने तिरंगा लहराया । भारत की ओर से खेल रहे कम्पाउंड वर्ग की टीम प्रतिस्पर्धा में अजय कुमार (हरियाणा), विक्रम सिंह (उत्तर प्रदेश) व पार्थ घोड़ई (झारखंड) ने भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व किया । भारतीय टीम नें नेपाल टीम की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहें सुरेश, रोविन व मंयक थापा को टीम प्रतिस्पर्धा में हरा कर स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया । इस जीत की खुशी पर जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के अध्यक्ष श्रेंयाश कपूर , महा सचिव राजा भरत अवस्थी व युथ आर्चरी ऐकेडमी के कोच सन्दीप कुमार पासवान व फागू महतों नें सभी खिलाड़ीयों की बधाई दी ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025