शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
इन दिनों साइबर क्राइम करने वालों का अजूबा तरीका, विभिन्न ढंग से डॉक्टर और व्यवसाईयों से रंगदारी मांगा जा रहा है।इस रंगदारी मांगने में बड़े-बड़े गैंग का नाम लेकर काम किया जा रहा है। साइबर अपराधी व्हाट्सएप कॉल कर नेपाली नंबर से इंडो नेपाल बॉर्डर के समीप बॉर्डर पार कर बड़े कुख्यात अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगने का काम कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जल्दी इसका खुलासा कर लिया जाएगा। जिला पुलिस कप्तान,अमरकेश डी ने संवाददाता को बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर व्हाट्सएप कॉल से बड़े व्यवसाई और डॉक्टर से रंगदारी मांगी गई है। इस पूरे मामले में धमकी देने के लिए नेपाली मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है,पारंभिक जांच में पता चला है कि यह साइबर अपराधियों का काम है,जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।इसी क्रम में एक वेयोसाई से 12 लाख की रंगदारी मांगी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025