शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मनवापुल थाना क्षेत्र के पुलिस ने एक 75 वर्षीय वृद्ध की शव को एक झाड़ी से निकालकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया मृतक के परिजन का इंतजार किया जा रहा है। संवाददाता को घटना के बारे में जानकारी मिली है कि मृतक के सर पर पीछे से गंभीर चोट है,साथ ही पेट में चाकू लगा हुआ है। मृतक की पहचान 75 वर्षीय हारून मियां,पिता,स्वर्गीय जमीर मियां,चटपटिया निवासी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में संवाददाता को बताया गया है कि युवक के पुत्र की भी कुछ वर्ष पहले नेपाल में हत्या कर दी गई थी। मनवापुल थाना अध्यक्ष, अलाउद्दीन ने संवाददाता को बताया कि परिजनों से बात हुई है,मृतक के पत्नी ने बताया कि 3:00 बजे फोन आया था, उन्होंने बताया कि मैं अभी घर आ रहा हूं,लेकिन देर शाम तक वह नहीं पहुंचे,इसके बाद परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया,लेकिन उनका कोई पता पता नहीं चल सका था,मगर अभी खबर मिली कि उनका शव मनवापुल थाना क्षेत्र के जोकहां में मिला है,मृतक की पहचान हो गई है। शव को मनवापुल थाना क्षेत्र जोकहां की तरफ मिला है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।हत्या के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है,जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी महताब आलम, एसडीपीओ बेतिया सदन ने संवाददाता को दी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025