शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया लोरिया मुख मार्ग में आजाद चौक के निकट एक बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी,इसमें साइकिल सवार,मदन बैठा बुरी तरह घायल हो गया,गंभीर हालत में उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया,डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मदन बैठा साइकिल से गुरवलिया जा रहे थे,जहां इस तरह की घटना घटी, आननफानन में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर सिरीसिया विश्वास स्थित घर लेकर चले गए। सूचना पर पहुंची थानाअध्यक्ष विकास तिवारी ने परिजनों को समझा बूझकर पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाकर बेतिया पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।थानाअध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के अभियुक्त से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।पुलिस ने बताया किआवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है,मृतक ही एकमात्र कमाने वाला आदमी था।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025