रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत भलुआ पंचायत के संखवा में वन भूमि और गैर वन भूमि पर लगे करीब नौ एकड़ अवैध अफीम की फसल को प्रशासन ने मंगलवार से नष्ट करना शुरू कर दिया है इस संबंध में उत्पाद विभाग के नोडल ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि जिला के वरीय अधिकारियों के आदेश पर इस वर्ष अवैध जहरीली खेती को खेतों में लहलहाने से पहले ही नष्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है ।इसी क्रम में संखवा में करीब 9.32 एकड़ में लगे अफीम की फसल को एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर और दो दर्जन से अधिक मजदूरों की मदद से नष्ट किया गया। इस दौरान वन विभाग में वनों क्षेत्र में पदाधिकारी चौहान शशि भूषण कुमार सिन्हा , राजस्व अधिकारी आरती कुमारी , बाराचट्टी थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा , नारकोटिक्स विभाग के पदाधिकारी सुजीत कुमार , एसएसबी 29 वीं वाहिनी बीबीपेसरा के जवान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025