शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जमीन की दाखिल खारिज करने में अंचल के राजस्व कर्मियों के द्वारा अवैध उगाही पर अंकुश लगना तो दूर,मगर
खुल्लम खुल्ला उगाही की जा रही है। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि एक सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी, अफलातून खां का इस मामले में फंस गए हैं,उनके विरुद्ध अनुसंसारिक कार्रवाई की जाएगी। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनिल राय ने संवाददाता को बताया कि नौतन प्रखंड के शिव साह टोला निवासी,मोटर सहनी की ओर से दायर परिवाद की सुनवाई करते हुए सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है, उन्होंने यह कार्रवाई नौतन के अंचल अधिकारी के दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर किया है।सीओ ने आवेदन में बताया है की मोटर साहनी ने अपनी जमीन की दाखिल खारिज के लिए नौतन आंचल में आवेदन दिया था,दाखिल खारिज करने के नाम पर फोन पे से राजस्व कर्मचारी अपना पैसे ले लिए, उसके बाद भी दाखिल खारिज को रद्द कर दिया गया,इसको लेकर पीड़ित ने साक्षय के रूप में ट्रांजैक्शन आईडी प्रस्तुत किया,इसको लेकर राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण की तलब की गई,लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला,जिसके कारण उन पर कार्रवाई करना तय माना जा रहा है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025