वीआईपी वाहनों से हो रही शराब की तस्करी।
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के दो अलग-अलग स्थान से 308 लीटर देशी विदेशी शराब जप्त किया है।इस मामले में एक वाहन से दो कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया हैं, जबकि दूसरे वाहन पर सवार चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा हैं। इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा गांव के निकट एक ऑटो पर लदे दो सौ लीटर देसी शराब बरामद किया गया हैं। पकड़े गए ऑटो का नंबर बीआर020/8630 है।इस वाहन पर सवार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।उन्होंने आगे बताया कि इसी जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में खंजहांपुर गांव के निकट एक वीआईपी कार पर लदे 228 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया हैं। जप्त शराब 12 कार्टून में था, जिसकी मात्रा 108 लीटर बताई गई हैं। आयुक्त ने बताया कि पकड़े गए कार का नंबर डीएल 8सीआर/ 3077 है।इस कार से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं। उनके नाम अजीत कुमार सक्सेना एवं जितेंद्र कुमार है,जो इसी जिले के अतरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।इस छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में एस.आई. उमेश चंद्र राय एवं ए.एस.आई. रोशन कुमार मौजूद थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025