शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक बाइक पर सवार महिला को ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया,जिससे वह महिला बाइक से गिरकर घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज सहोद्रा मुख्य मार्ग स्थित नोनिया टोला गांव के पास की बताई जा रही है।घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया,साथ ही पूरे मामले के जांच पड़ताल में जुट गई है,वही मृत महिला की पहचान परसा जिला नेपाल के सेढ़वा थाना क्षेत्र के बलुआ वार्ड नंबर एक निवासी, मोहम्मदआलमगीर की बेटी, आलिया तबस्सुम,उम्र 28 वर्ष, के रूप में की गई है।घटना के बाद ट्रैक्टर चालकअपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे।सूचना पर शव लेने पहुंची शिकारपुर पुलिस टीम के साथ लोगों ने गलत व्यवहार भी किया। घटना स्थल पर पहुंचे,पुलिस बेचू राम को लोगों ने घेर लिया,पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। ट्रैक्टर मालिक और चालक की पहचान कर ली गई है,ट्रैक्टर कुकरा गांव निवासी,गौसुल lआजम का है,जिसे कुकरा गांव के ही धामू यादव चला रहा था।ग्रामीणों ने घटना के बारे में संवाददाता को बताया किआलियाअपने भाई,असगर के साथ नेपाल से अपनी दांत का नरकटीयागंज में इलाज कराने आई थी,घर लौटने के दौरान चीनी मिल में गन्ना गिरा कर तेज गति से लौट रही ट्रैक्टर ने नूनियाटोला के पास बाइक के पीछे से ठोकर मार दिया,पीछे बैठी आलिया गिर पड़ी, साथ ही ट्रैक्टर का पहिया उसके सर को बुरी तरह कुचल दिया,जिससे घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025