हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
जिला तीरन्दाज़ी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने बताया कि 43 वीं एन०टी०पी०सी०जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता भरतपुर राजस्थान में सम्पन्न हुई! जिसमें युथ आर्चरी ऐकेडमी कानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ज़िला तीरन्दाज़ी संघ के तीरन्दाज़ अपूर्व वशिष्ठ ने इंडियन राउंड वर्ग में उत्तर प्रदेश में अपना चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कराया था । इसके उपरांत अपूर्व वशिष्ठ ने उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार दूसरे वर्ष भी 43 वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता भरतपुर राजस्थान में गोल्ड मेडल अर्जित किया ।
जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर , महासचिव राजाभरत अवस्थी व यूथ आर्चरी ऐकेडमी, कानपुर के कोच फागु महातो व सन्दीप कुमार पासवान नें अपूर्व की इस जीत पर बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनांये व बधाई दी !
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025