शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
लोक आस्था का महापर्व छठ में संध्या के समय अर्घ्य देने के लिए उपस्थित लोगों के बीच एक गैस सिलेंडर के फटने से 09 लोग जख्मी हो गए, जिसमे एक का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है,साथ ही तीन की स्थिति चिंतनीय बताई गई है।मृतक की पहचान, चनपटिया वार्ड संख्या 7 के निवासी,किशुन शाह के बेटे सूरज कुमार,उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है। जिले के पकड़िया छठ घाट पर गुब्बारा में गैस भरने के दौरान यह घटना घटी,सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया में भर्ती कराया गया,जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया,मौके पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह पहुंचे,और अधिकारियों से घटना के संबंध जानकारी प्राप्त की।घायलों में चनपटिया के हीअधिकतर लोग हैं जिनमें, 1.प्रशांत कुमार शर्मा,उम्र 17 वर्ष पिता,अरुण कुमार शर्मा
2.विशाल कुमार ,उम्र 8 वर्ष, पिता,संतोष चौधरी,वार्ड नंबर, 3 चनपटिया.
3.रोशन कुमार,उम्र 14 वर्ष, पिता,स्वर्गीय विनोद प्रसाद, वार्ड संख्या 3 चनपटिया.
4.अंकित कुमार,उम्र 7 वर्ष, पिता,संजय शाह,चनपटिया.
5.पप्पू कुमार,उम्र 13 वर्ष, पिता,रोशन कुमार,चनपटिया.
6.पल्लवी कुमारी,उम्र 15 वर्ष, पिता,विजय प्रसाद,दुर्गा मंदिर वार्ड संख्या 8 चनपटिया।
7.किरण कुमारी,उम्र 14 वर्ष, पिता,लालबाबू प्रसाद,दुर्गा मंदिर,वार्ड संख्या 8,चनपटिया
8.विशाल कुमार,उम्र 17 वर्ष, पिता,लाल बाबू साह सोनी, चनपटिया।
9.विशाल कुमार,उम्र,13 वर्ष,पिता,विष्णु कांत।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025