शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक महिला की हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटका देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि नवलपुर ओ पी थाना क्षेत्र अंतर्गत,दोकरी माई स्थान के निकटएक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है, अभी महिला की पहचान नहीं हो सकी है।वही राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजकर इसकी जांच में जुड़ गई है। वहीं ग्रामीणों ने आशंका जाहिर किया है कि महिला की हत्या कर शव को पेड से लटका दिया गया है,ताकि साक्षय का पता नहीं चल सके। इस तरह की घटना इस जिला में नित्य दिन सुनने और देखने को मिल रही है,मगर पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भी सही वस्तुस्थिति की जानकारी मिलने में महीना लग जाता है,जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है,और इस तरह की अपराध की घटना में बढ़ोतरी हो रही है। इस तरह के अपराध करने वाले को ससमय सजा नहीं मिलने के कारण,अपराध पर नियंत्रण नहीं हो रहा है,यह इस जिले के लिए पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025