निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव का जगह-जगह हुआ सम्मान।
अजीतगढ़, राजस्थान।
श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार एक अलग ही अंदाज में नई सुबह का आगाज होगा और क्षेत्र में जुझारू एवं कर्मठ कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि होंगे, ऐसा आभास क्षेत्र की जनता में नजर आ रहा है। क्षेत्र से आमजन अब यह अहसास कराने में जुटे हैं कि आने वाला कल वास्तविक रूप से जुझारू एवं कर्मठ कार्यकर्ता का होगा और वे ऐसे प्रत्याशी को इस क्षेत्र से विजयी बनाकर विधानसभा में पहुंचाएंगे जो उनकी सही अर्थों में समस्याओं का समाधान कर सके और क्षेत्र को विकास पथ पर अग्रसर ले जा सके। क्षेत्र की जनता का कहना है कि अब इस बार घिसे-पिटे लोग एवं अक्षम जनप्रतिनिधियों का कोई वर्चस्व नहीं रहेगा। जनता समझ चुकी है, वह युवा एवं सक्षम जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए आतुर है। इसी का संदेश अब सर्व समाज में दिया जा रहा है।
इस बीच क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव भी पूरे दमखम के साथ मैदान में ताल ठोके हुए हैं। जनता का रुझान इस बार दोनों ही दलों की तरफ ना होकर निर्दलीय प्रत्याशी के लिए नजर आ रहा है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी और उनकी टीम क्षेत्र में प्रातः पूजा-अर्चना के बाद से ही सघन जनसंपर्क में जुटी है। जिसका संदेश सर्व समाज में सकारात्मक रूप से जा रहा है।
इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव का किशोरपुरा, बालाजी रायपुर जागीर, तेजाजी मंदिर, नयावासी, रायपुर जागीर बस स्टैंड, निमली रायपुर जागीर, पीथलपुर, हथोरा, मोदयाडी, मंडूस्या, थोई, कुमावत मोहल्ला थोई, रैगर मोहल्ला आसपुरा, पुरानी कोर्ट के पास श्रीमाधोपुर, बुनकर मोहल्ला हांसपुर, पटवारी वाली ढाणी हांसपुर इत्यादि स्थानों पर सघन जनसंपर्क कर अपने लिए समर्थन जुटाया। इस दौरान बलराम यादव को क्षेत्रीय जनता ने पुष्प बरसा कर उनका आत्मीयता के साथ सम्मान किया। वहीं लोगों ने घोड़े पर सवारी करवाकर उनका सम्मान किया। साथ ही फूलों की बारिश कर खुशी का इजहार किया तथा अपने एटीएम भाव का प्रदर्शन किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025