शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक् सनकी दामाद ने अपने ससुर,बलथर थाना क्षेत्र के लखौरा गांव निवासी,शेख अम्रुल्लाह को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि शेख अम्रुल्लाह अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल गया था मृतक की बेटी को दहेज के लिए उसका पति प्रताड़ित करता था,इसी विवाद को सुलझाने के दौरान दामाद और उसके परिजनों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नर कटियागंज के महुआ गांव की बताई गई है। मृतक की बेटी हसनतारा खातून ने संवाददाता को बताया कि उसके ससुराल वाले उसे हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे,देर शाम ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे थे और जान से करने के नियत से कहीं ले जा रहे थे,तभी गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसके पिता शेख अम्रुल्लाह को फोन कर इसकी जानकारी दे दी,सूचना मिलने के बाद पिताअपनी बेटी के घर आया ताकि मामला को सुलझा दिया जाए,मगर उसके दामाद शेखअलीफ और उसके परिजनों के बीच कहां सनी होने लगी,मामला बहुत आगे बढ़ गया,तभी दामाद के परिजनों ने मिलकर अपने ससुर शेख अम्रुल्लाह को मार मार कर मौत के घाट उतार दिया,उसकी पत्नी हुस्नतारा ने संवाददाता को बताया कि हमारे ससुराल वाले प्रतिदिन दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे,जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना की सूचना मिलते हो शिकारपुर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया,साथ ही दामाद को गिरफ्तार कर लिया
नरकटियागंज एसडीपीओ, प्रकाश सिंह संवाददाता को बताया कि ससुर,दामाद के बीच मारपीट मामले में ही दामाद नेअपने ससुर को मार मार कर मौत के घाट उतार दिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025