अधिवक्ता राम नवल कुशवाहा पर हुए जानलेवा हमले पर पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में वकीलों ने लगाए पुलिस विरोधी नारे ।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अधिवक्ता हमले पर बोलते हुए लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि 12 नवम्बर को जूही थाना क्षेत्र के अधिवक्ता राम नवल कुशवाहा पर 5 नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया गया था जिससे उनके काफी छोटे आई थी सर में गंभीर चोट लगी उर्सुला अस्पताल लाया गया वहां से हैलट भेजा गया वो हैलट अस्पताल में भर्ती है। पुलिस थाना जूही द्वारा साधारण दफाओं में मुकदमा लिखा गया और अभियुक्तों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई। आज कोर्ट खुलने और मामले की जानकारी होने से वकीलों में आक्रोश उत्पन्न हुआ जिसपर तुरंत संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी से मिलने को चले कि उनके कार्यालय से बाहर होने से फोन पर बात की और उन्हें रिपोर्ट की कॉपी भेजी जिस पर उन्होंने कहा कि हम तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत आवश्यक कार्रवाई करेंगेlप्रमुख रूप से नागेश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन राज कुमार त्रिपाठी संजीव कपूर मो तौहीद अभय शर्मा अजय सिंह राकेश सिद्धार्थ इंद्रेश मिश्रा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025