शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय समाहरणालय चौक पर,मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।सड़क पार करने के दौरान उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना शहर के सबसे पॉश इलाका कलेक्ट्रेट चौक की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले के जांच में जुड़ गई है ।मृतक के पुत्र विक्की कुमार ने संवाददाता को बताया कि उसके पिता बृजमोहन प्रतिदिन सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे,आज भी वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे,तभीअचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया,जिससे उनकी मृत्यु हो गई।नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि घटना की सूचना पुलिस पर,पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की जा रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025