समर्थन में आया सर्व समाज, कल करेगा मनसा माता प्रांगण में विशाल महासभा।
अजीतगढ़, जयपुर, राजस्थान।
श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे बलराम यादव को सर्व समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यादव अपनी टीम के साथ आज क्षेत्र के दौरे पर निकले तथा सघन जनसंपर्क कर अपने लिए मत एवं समर्थन जुटाया।बलराम यादव अपनी टीम के साथ बुधवार प्रात: पूजा-अर्चना के बाद क्षेत्र के झाड़ली, ढाणी ठीकरिया, गुणी की ढाणी, चिपलाटा, भोमिया जी मंदिर, भैरू की ढाणी, निमाली ढाणी, गुंवार, तेजाला, गोदाड़ी, गढीवास होते हुए हिरवाला के बाद मोका जी मंदिर पहुंचे तथा लोगों से आत्मीय भाव से मिले और अपने लिए मत एवं समर्थन मांगा। बलराम यादव दोपहर 2:00 बजे फुटा, घाटा पहुंचे। इसके बाद खेरवा की ढाणी, न्यूनयाली जोहड़ी, होलाकाली, गोली की ढाणी, पाटिया, छिपलाली, भोजमैड, सैदाला और भगवानपुरा होते हुए राम सिंह नगर पहुंचे। जहां देर शाम उन्होंने संगोष्ठी में लोगों को संबोधित किया। वहीं उपस्थित जनसमुदाय ने उन्हें श्रीमाधोपुर से भारी मतों से जिताने का संकल्प लेते हुए विजयी भव का आशीर्वाद दिया।
सर्व समाज की महासभा आज।
निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव के समर्थन में 16 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे क्षेत्रीय अरनिया गांव में मनसा माता प्रांगण में सर्व समाज की ओर से विशाल महासभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न समाजों के लोगों द्वारा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर बलराम यादव के लिए श्रीमाधोपुर से विजयी यात्रा के संकल्प पर मंथन होगा। वहीं विभिन्न समाजों के वरिष्ठ जनों द्वारा जन समुदाय को संबोधित किया जाएगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025