शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बगहा पुलिस जिले के कई सुदूर क्षेत्रों में पेट्रोल डीजल महंगा मिलने के कारण यूपी से पेट्रोल डीजल लाकर सस्ते दामों बेची जा रहे हैं,जिससे
यहां के पेट्रोल पंप मालिकों की स्थिति दयनीय नजरआ रही है, इतना ही नहीं बिकने के कगार पर आ गए हैं। क्योंकि यहां के लोग यूपी की बॉर्डर सटे रहने के कारण ससते दामों में पेट्रोल डीजल खरीद कर यहां बेच रहे हैं। प्रतिदिन वहां से 10 हजार लीटर डीजल और पेट्रोल गाड़ियों से लादकर लाया जा रहा है,साथ ही सस्ते दामों में बेचा जा रहा है। यूपी से बिहार आने वाली बसें गाड़ियां इनके लिए करियर का काम कर रही हैं। बगहा पुलिस जिला के सुदुर क्षेत्र में,ठकराहा,भितहा, पिपरासी,मधुबनी,बगहा एक, बगहा 2,,नौरंगिया,मदनपुर, लौकरिया के तय जगह पर डीजल पेट्रोल के डब्बा को उतार दिया जाता है,और वहां से सुदूर क्षेत्रों में लाकर बेचा जा रहा है।डीजल में ₹7प्रति लीटर और पेट्रोल में ₹13प्रति लीटर का अंतर आ रहा है। यह डीजल और पेट्रोल प्लास्टिक के शीशे के बोतलों में भी रखकर बेचा जा रहा है, मगर प्रशासनिक प्रजा अधिकारी देखते हुए भी मुक्तदर्शक बने हुए हैं। बीडियो बगहा 2 जयराम चौरसिया ने संवाददाता को बताया कि इसके रोकथाम हेतुअभियान चलाया जा रहा है, बहुत जल्द ही इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025