शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला नित्यदिन सुनने को मिल रहा है,ठगी का मामला कई प्रकार का होता है,जमीन ठगी,साइबर ठगी,बैंक निकासी ठगी,यह सब ठगी का मामला सुनते-सुनते कान पक गया है, मगर पुलिस प्रशासन है कि हाथ पैर हाथ धरकर बैठी हुई है,इसे अगर यूं कहा जाए कि मुक्दर्शक बनी हुई है तो ज्यादा उचित होगा। इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि काठमांडू की रहने वाली एक महिला,आसनछई से शिकारपुर थाना क्षेत्र के मुरली खरकटवा गांव का रहने वाला एक युवक,मनोज पटेल जिससे उस महिला की पुरानी जान पहचान थी, महिला की नेपाल के काठमांडू में एक फैक्ट्री है वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहती थी, उससे युवक ने उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 70 लाख की ठगी कर ली है। पीड़ित महिला ने शिकार पुलिस थाने में जाकर उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है और पुलिस से न्याय के गुहार लगाइए है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक ने बृजेश में अच्छी नौकरी लगा देने का वादा करके उसे 70 लख रुपए तक लिए महिला उसका झांसी में आकर धीरे-धीरे उसके खाते में रुपया भेजती गई इस तरह मनोज ने महिला से 70 लख रुपए ले लिए इसके बाद महिला जब भी बेटे को नौकरी जलाने की बात करती है वह टालमटोल करने लगता है और जान से मारने की धमकी देता रहता है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक ने इस तरह से कई लोगों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा की ठगी की है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025