शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय कलीबाग ओ पी थाना क्षेत्र के उत्तर वाली पोखरा के पास स्थित पूनम सिन्हा के हॉस्पिटल में इलाजरत एक संबंधी से मिलने आए, नरकटियागंज निवासी,कृष्ण मोहन मिश्रा की चार चक्का कार में अचानक देर शाम जलने लगी।मौके पर दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया। यह गाड़ी मारुति नेक्सा कंपनी की इग्निस कार जिसका नंबर बीआर 06CG5287 है, एकाएक धू धू कर जलने लगी,
प्रत्यक्ष दर्शियों ने संवाददाता को बताया कि हम लोगों के हल्ला करने पर मोबाइल से अग्निशमन दस्ता दल को खबर किया गया।दमकल दल घटना स्थल पर पहुंची,साथ ही आग बुझाने का काम किया, तब तक पूर्ण रूप से गाड़ी जल चुकी थी,जिसकी लिखित सूचना गाड़ी मालिक,कृष्ण मोहन मिश्र ने कालीबागओ पी थाना को दिया है।मोहन मिश्र ने संवाददाता को बताया कि यह गाड़ी लगभग 2 साल पूर्व खरीदी गई थी,मैं संबंधी के इलाजरत होने पर लगभग 2:00 बजे अस्पताल उनको देखने पहुंचा,गाड़ी को बगल के राजकीय बुनियादी विद्यालय के कैंपस में लगा दिया था।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025