टाउन हॉल ग्राउंड में अस्थाई दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से की मुलाकात।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनुराग पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात किया। अनुराग पांडे का आरोप है कि महानगर में दीपावली के मौके पर 11 स्थान पर अस्थाई पटाखे की दुकान लगाई जाती है टाउन हॉल स्थित ग्राउंड पर भी अस्थाई पटाखे की दुकान लगती है लेकिन इस बार तथाकथित ठेकेदार गौरव गुप्ता द्वारा दुकानदारों से 4500 रुपए की जगह ₹16000 की वसूली की जा रही है उन्होंने कहा कि मनमानी तरीके से 16000 से ₹20000 की वसूली की जा रही है जिसकी शिकायत आज सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे से की गई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगर उनसे कोई 4500 से अधिक पैसा कोई वसूली करता है तो उसकी शिकायत करें उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर गौरव गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए बाधित होगी।
गौरतलब है कि बेरोजगार युवकों द्वारा हर साल दीपावली के मौके पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर तीन दिनों तक अस्थाई पटाखे की दुकान लगाकर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं ऐसे में इस बार तथाकथित ठेकेदार द्वारा उनसे मनमाना पैसा वसूला जा रहा है इतना ही नहीं दुकानदारों को धमकाया जा रहा है कि जो पैसा नहीं देगा उसका लाइसेंस निरस्त करा दिया जाएगा और वह दुकान नहीं लगा सकेगा । गरीब बेरोजगार लोगों कर्ज लेकर तीन दिन की दुकान लगते हैं इसके एवज़ में तथाकथित ठेकेदार द्वारा किसी से 16000 तो किसी से ₹20000 की वसूली कर रहा है। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारी भी संलिप्त है। नाराज दुकानदारों ने आज सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौप कर तथाकथित ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025