रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पंचायत भलुआ के सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम छोटकी चांपी में बीते रात्रि तकरीबन 12:00 बजे अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी हैं। जिसे प्राथमिक उपचार सीएचसी बाराचट्टी में की गई ।इसके बाद चिकित्सकों ने तुरंत बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया । हेल्थ मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि उक्त युवक की गोली गला में मारी गई था। गला और छाती के बीच गोली फंसा हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल रेफर किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गोली लगी युवक का नाम देवेंद्र यादव पिता सरजू यादव हैं, जो झारखंड स्थित गडी़या-अमकुद्दर के रहने वाला है।उन्होंने बताया कि परिजन के द्वारा बताया गया है कि वह छोटकी चांपी स्थित अपने फुआ के घर में रह रहा था। बीते रात्रि फुआ के घर से तकरीबन 10 की संख्या में रहे अपराधियों ने युवक को उठाकर नदी में ले जाकर गोली मारी है। उन्होनें आगे बताया कि घायल युवक दूसरे जाति के गांव के आसपास के एक लड़की से शादी कर दिल्ली में रह रहा था । हाल ही में घर लौटने के बाद दोनों अपने फुआ के घर में रह रहे थे ।थाना प्रभारी ने बताया कि अभी परिजन के तरफ से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं।। लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025