Tranding

ठेकेदार के हवाले हुआ कचरी क्लब ग्राउंड।

₹4500 की जगह इस वर्ष ठेकेदार को ₹16000 देना होगा पटाखे की दुकान लगाने वालों को।

मनव्वर रिज़वी

गोरखपुर ।

दीपावली के मौके पर कचहरी क्लब ग्राउंड पर दुकान लगाने वालो के पास मोबाइल नम्बर 7905024910 से फोन आता है और दूसरी ओर से बोलने वाला खुद को जगदम्बा पांडेय बताता है और कहता है कि अगर इस बार टाउनहाल कचहरी क्लब ग्राउंड पर पटाखे की दुकान लगाना है तो 16 हज़ार रुपये आकर जमा कर दो।

इस मामले में ज़्यादा जानकारी के लिए जब सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर के मोबाइल नम्बर 9454416213 पर काल किया गया तो फोन नही उठा।

बहरहाल मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष कचहरी क्लब ग्राउंड पर कुल 74 दुकानें लग रही हैं। 16 हज़ार के एवज में ठेकेदार टिन शेड की दुकान बनाकर देगा।

इस बार आवेदकों को न फायर एनओसी की जरूरत है न ही थाना स्तर से किसी प्रमाण पत्र की, बस पैसा दीजिये और दुकान लीजिए।

कुल मिलाकर रोज़गार के अवसर पैदा करने का दावा करने वाली इस सरकार के स्थानीय नुमाइंदों ने इस बार गरीब दुकानदरों को निचोड़ने का मन बना लिया है।

आपको बताते चलें की पिछले साल तक कचहरी क्लब के शुल्क के रूप में ₹4500/- जमा किया जाता था और फिर डेढ़ से दो हज़ार अन्य व्यवस्थाओं में खर्च कर गरीब दुकानदार अपने परिवार के लिए कुछ दिन की रोटी का इंतेज़ाम कर लिया करता था लेकिन इस बार यहां दुकानों का दाम लगभग तीन गुना यानी 300 प्रतिशत बढ़ा दिया गया। ठेकेदार और सम्बंधित पटल के बाबू की मिलीभगत ने नगर मजिस्ट्रेट को न जाने कौन से घुट्टी पिलाई की 12 अलग अलग जगहों पर लगने वाले दीपावली बाज़ार में सिर्फ टाउनहाल के कचहरी क्लब के लिए नियम बदला दिया गया जबकि अन्य स्थानों के लिए पुरानी व्यवस्था कायम रहेगी।

बताते चलें कि पहले इस ग्राउंड पर केवल 54 दुकान लगती थी लेकिन फिर धीरे-धीरे दुकानों की संख्या बढ़ा दी गई। कुल मिलाकर कचहरी क्लब ग्राउंड लूट का अड्डा बन गया है यदि इसके लेन देन और आवंटन कि जांच की जाए तो भारी अनियमितता के साथ ही सरकार को लाखों रुपये की चपत लगने का खुलासा हो सकता है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
51

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025