हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनवर अली पप्पू मिर्जा का इस्तकबालl मुख्य रूप से मोहसिन नवाज मोहमद दाऊद मोहम्मद आरिफ महोम्मद गुफरान अल्तमश आतिफ रब्बानी सुमन गुप्ता नसीम शीशे वाले आदि लोगो ने छेत्री जनता के साथ सुहागत किया प्रोग्राम की इफ्तेतः तिलावत ए कलाम पाक से की गई निजामत के फरैश को पूर्व विधान सभा अध्यक्ष नदीम अशरफ बरवी साहब ने अंजाम दिया शोहरा इकराम ने हालात ए हाजरा पर शेर पड़कर खूब तालिया बटोरी, नदीम अशरफ बारवी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पप्पू मिर्जा का तारूफ कराया वा उनके राजनीति जीवन पे रोशनी डाली, आतिफ रब्बानी ने कहा समाजवादी पार्टी के हम लोग शुक्रगुजार है कि हमारे बीच के आदमी को जिम्मेदारी दी मुख्य अतिति अनवर अली (पप्पू मिर्जा) ने अपने विचार रखते हुए कहा उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में जिन प्रदेशों में भाजपा सरकार है वहा देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी के साथ अन्नय और जियादती हो रही है आजादी के ७६ सालो में पहली बार कानून व्यवस्था का पैमाना ही अलग है साथ अन्नय और जियादती हो रही है आजादी के ७६ सालो में पहली बार कानून व्यवस्था का पैमाना ही अलग हैlकार्यकर्म संयोजक मोहसिन नवाज ने स्वागत कार्यकर्म में आए सभी लोगो का बहुत धन्यवाद किया!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025