आत्महत्या का लगा थाआरोप।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
छत्तीसगढ़ के सीआरपीएफ में तैनात जिला का एक युवक काआत्महत्या का आरोप लगाकर शव को छत्तीसगढ़ के पुलिस ने घर पर लाया,मगर परिजनों ने आरोप को गलत ठहराकर,नक्सलियों की गोली लगने से मृत्यु होने का प्रमाण पत्र निर्गत करने पर ही शव को लिया जाएगा,तभी ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृत युवक का शव पूरी तरह से भारतीय सेना के नियम के अनुसार घर लाया गया था, शव को लेकर घर आए सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर गए।परिजनों का कहना है कि मृत् जवान परआत्महत्या का आरोप का प्रमाण पत्र उसके शव के डब्बे पर लिखा हुआ है,जबकि इसका कोई साक्षय कहीं से उपलब्ध नहीं कराया गया। परिजनों का कहना है कि यह मृत जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में गोलीबारी में मारा गया है,परिजनों का कहना है कि जब तक सेना के संलग्न पदाधिकारी के द्वारा मृत जवान पर लगा आत्महत्या का दाग नहीं हटाया जाता है,और नक्सलियों के मुड़भेड़ में मारे जाने का सबूत नहीं उपलब्ध किया जाता है,तब तक शव को लेने से इनकार कर दिया, इसके फलस्वरुप छत्तीसगढ़ से आया मृतक जवान का शव को पुनःछत्तीसगढ़ वापस ले गए,अब देखना यह होगा कि शव का अब क्या होता है?
सीआरपीएफ के पदाधिकारी यह क्लियर नहीं कर पा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के सीआरपीएफ में तैनात जवान,राम लखन प्रसाद की मृत्यु कैसे हुई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025