शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक 22 वर्षीय युवक को रात में खाना खाकर टहलना महंगा पड़ गया,वह ट्रेन के चपेट में आकर कट गया। घटना के संबंध में संवाददाता को जानकारी हुई है कि मृतक नगर के वार्ड नंबर13भट्टी टोला निवासी,सुरेंद्र जायसवाल का पुत्र निखिल कुमार,उम्र 22 वर्ष बताई गई है। घटना की सूचना पर ग्रामीण और परिजन घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। परिजनों का कहना है कि युवक खाना खाकर एक घंटा पहले घर से निकला था,उसके बाद वह घर नहीं लौटा,तभी ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि ऐसी घटना घट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना एक सप्ताह पूर्व भी हुई थी,इसको मिलाकर यह तीसरी घटना हुई है।थानाअध्यक्ष,अनंत राम ने संवाददाता को बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीयअस्पताल भेज दिया गया है,पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा,फिलहालआगे जांच की कार्रवाई की जा रही है। मृत युवक रामनगर के सुंदर सिंह चौक के समीप अपना निजी मीट चावल की दुकान चलाता था,इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,जबकि एक युवक बाल बाल बच गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025