शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बसवरीया नूरखाप,नया टोला मोहल्ले निवासी,अधिवक्ता कमलेश कुमार वर्मा ने मुफस्सिल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें इन्होंनेअपने दामाद, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव और उनके परिजनों परअपनी बेटी,रिचा कुमारी की गला दबाकर हत्या करने काआरोप लगाया है,उन्होंने कहा है कि उनके दामाद हमेशा हमारी पुत्री के माध्यम से मुझसे 10 लाख रुपया और एक कट्ठा शहर में जमीन के लिए हमारी पुत्री,रिचा कुमारी को हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे,मेरे द्वारा इतनी राशि और जमीन नहीं देने के कारण मेरी पुत्री, रिचा कुमारी को मेरे दामाद, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव,जो पेशे से डेंटल चिकित्सक हैं, परिजनों के साथ मिलकर मेरी पुत्री,रिचा कुमारी का गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया है।मृतक,रिचा कुमारी के पिता,अधिवक्ता कमलेश कुमार वर्मा ने इस संबंध में मुफस्सिल थाना बेतिया में प्राथमिकी दर्ज कराई है।मृतिका के पिता,अधिवक्ता कमलेश कुमार वर्मा ने संवाददाता को बताया कि मेरे दामाद,जो दंत चिकित्सक हैं, वह शहर में अपना क्लीनिक खोलने के लिए मुझे₹10 लाख रुपया,व एक कट्ठा जमीन की हमेशा मांग करतेआ रहे हैं। मिट्टी का के पिता ने आगे बताया के मैंने अपनी लड़की की शादी में 45 लाख रुपया खर्च किया है,इसके बावजूद भी मेरे दामाद और उनके परिजनों के द्वारा मेरी बेटी को हमेशा प्रताड़ित किया करते थे, साथ ही राशि तथा जमीन की मांग किया करते थे,मगर मैं देने में सक्षम नहीं था कि दे सकूं,तो इन लोगों ने मिलकर मेरी पुत्री विवाहित,रिचा कुमारी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति,डेंटल चिकित्सक,अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025