फायरिंग करते भाग निकले अपराधी।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
गया में लोजपा नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है।यह घटना तब अंजाम दी गई जब लोजपा नेता बाल दाढ़ी बनाने के लिए एक सैलून दुकान में बैठे हुए थे। सैलून में घुसकर अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया और लोजपा नेता को कई गोलियां मारकर हत्या कर दी। यह घटना जिले के आमस थाना क्षेत्र में घटित हुई है। बताया जा रहा है कि सिहुली गांव के रहने वाले ठेकेदार और लोजपा नेता अनवर अली खान बुधवार को गम्हरिया मोड पर स्थित एक सैलून दुकान में गए थे ।वे बाल दाढ़ी बनाने के लिए सैलून दुकान में बैठे थे।इसी बीच अचानक बाइक से आए 3 अपराधी सैलून में दाखिल हो गए। सैलून दुकान में घुसने के बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई रोड गोलियां फायर करनी शुरू कर दी। लोगों की माने तो इस क्रम में दो गोलियां लोजपा नेता अनवर अली खान (उम्र 50 वर्ष) को लगी। दो गोली गरदन और सीने के पास लगने से लोजपा नेता की मौत हो गई है। अपराधियों ने भागने के दौरान भी फायरिंग की। वहीं इस क्रम में अपराधियों का एक देसी कट्टा भी घटनास्थल पर छूट गया है जिसे पुलिस ने बरामद किया है ।घटना की जानकारी के बाद आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस तरह की घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग की भीड़ जुट गई थी। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। हालांकि अपराधियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। पुलिस के मुताबिक अनवर अली खान सिहुली निवासी की हत्या गोली मारकर की गई है। आमस पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025