शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,बेतिया राजदेवढ़ी कैंपस में स्थित,बेतिया राज कचहरी के 24अक्टूबर 2021 में रिकॉर्ड रूम से चोरी हुए कागजात का दो वर्ष बीत जाने के बाद भीअब तक खुलासा नहीं हो सका है,जो सोचनीय विषय है,इतना ही नहीं,90 के दशक में वृहद पैमाने पर हुई चोरी का भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।बेतिया राज के रिकॉर्ड रूम से चोरी किए गए कुछ कागजात को चोरों ने पुलिस दबिश के कारण नाले में फेंक दिया था, जिसे बेतिया पुलिस उठाकरअपने कब्जे में रखी हुई है,और इसी से अपना इज्जत बचा रही है। सारे कागजात को बरामद करने में बेतिया पुलिस प्रशासनअभी तक नाकाम साबित हो रही है।
वर्ष 2012 में भी बेतिया राज् के शीशमहल में बड़े पैमाने पर चोरी हुई थी,मगर उसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका,जबकि खजाने के अंदर घुसे हुए चोरों को गिरफ्तार भी किया गया,उनके पास से गैस सिलेंडर,गैस कटर,कुकर के साथअन्य काटने केऔजार भी जप्त किए गए थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025