शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक 55 वर्षीय महिला,जहर बानी खातून का शव संदिग्ध स्थिति में इसके घर में मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।घटना के संबंध में संवाददाता को जानकारी मिली है कि महिला मेंहदिया बहुरवा गांव की है। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।मृतिका के भाई, राजमोहम्मदआलम के पुत्र, बथवारिया थाना क्षेत्र के जैनी टोला निवासी,आजादआलम ने हत्या कीआशंका जताई है। संवाददाता को पता चला कि सुबह जहरबनी खातून के कमरे में जब उसकी बहू रुबैदा खातून गई तो मृत स्थिति में पाया,तभी घर वालों ने इसकी सूचना मृतक के भाई को दी, तब तक गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए,मृतिका के भतीजा,आजादआलम ने संवाददाता को बताया कि शव पर गला दबाने का निशान देखा जा सकता है,इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर चनपटिया थाना के दरोगा, अरुण कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इसके बाद पुलिस मामले के जांच में जुड़ गई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025