Tranding

महिला के शव को ले जाने में हुई देरी पर अस्पताल के गार्ड ने परिजनों को कर दी पिटाई, हुआ हंगामा,मचा बवाल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल के सी ब्लॉक में मृत महिला के शव को ले जाने में हुई देरी पर परिजनों और गार्ड में तू तू मै मैं,

लड़ाई झगड़ा होते होते तैनात गाड़ ने प्लास्टिक के पाइप से परिजनों की जबरदस्त पिटाई कर दी,इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया,बवाल इतना मचा कि पुलिस को बुलानी पड़ी,परिजनों को समझने,शांत कराने में पुलिस का पसीना छूट गया। परिजन एवं अस्पताल प्रशासन आमने सामने होगए,इसके साथ ही अफरा तफरी मच गई। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि बैरिया प्रखंड के भितहा गांव निवासी, सुशीला देवी,उम्र 80 वर्ष का इलाज चल रहा था,इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजन शव को ले जाने में कुछ देरी कर दी,तभी हॉस्पिटल के सी ब्लॉक में तैनात गार्ड ने परिजनों से तू में मैं करना शुरू कर,बात इतनी बढ़ गई कि हंगामा,बवाल खड़ा हो गया, तैनात गार्ड ने सभी परिजनों को पाइप से पीटना शुरू कर दिया,इसके बाद जबरदस्त बवाल हो गया, परिजनों में पांच व्यक्ति घायल हो गए हैं। अस्पताल प्रशासन और परिजन के सभी लोग आमने-सामने हो गए। हंगामा की सूचना पुलिस को मिलते हुईअस्पताल परिसर में पहुंचकर मामला को शांत कराया,साथ ही परिजनअपने शव को लेकर घर चले गए। अस्पताल के नाका थाना प्रभारी,श्याम किशोर यादव ने संवाददाता को बताया कि घटना मेरे सामने घटी है,परिजन की ओर सेअभी तक कोईआवेदन प्राप्त नहीं हुआ है,आवेदन प्राप्त होते ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025