करोड़ों का वारा नयारा पकड़ा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के एक टेक्सटाइल की प्रतिष्ठा पर केंद्रीय जीएसटी पटना 2 की एक 15 सदस्य टीम ने छापेमारी की,कारोबारी पर स्टाफ के नाम पर गलत ढंग से आईटीसी का लाभ लेने और राजस्व छुपाने का आरोप लगा है। छापेमारी के टीम का नेतृत्व,केंद्रीय जीएसटी पटना 2 के सुपरिंटेंडेंट,राजीव रंजन के साथ15 सदस्य टीम कर रही थी। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,केंद्रीय जीएसटी को पता चला था कि जिले के नवतन के नौतन दुबे टोला के मोतीलाल नामक व्यक्ति के नाम पर जीएसटी पंजीयन लेकर गलत ढंग से एक्सपोर्ट इंपोर्ट का कारोबार किया जा रहा है,साथ ही गलत ढंग से आईटीसी का लाभ लेने का काम किया गया है,इससे करीब 13 करोड़ के राजस्व का नुकसान विभाग को उठाना पड़ा है।टीम के निर्देश पर जब केंद्रीय जीएसटी के अधिकारी संबंधित मोतीलाल के खोज में जुटे तो नौतनदुबे में मोतीलाल नाम का कोई व्यक्ति ही नहीं मिला,तबअधिकारी को इसमें भ्रष्टाचार सामने आया, संबंधित मोबाइल के आधार पर,अधिकारियों की टीम बसवरिया पहुंची,जहां उक्त नाम का व्यक्ति मिला। कारोबारी के पास पहुंचे तो कारोबारी के वेशभूषा को देखकर अधिकारी दंग रह गए। केंद्रीय जीएसटी टीम के अधिकारियों ने उसके बारे में जानकारी लेने लगे तो उसने बताया कि पद्मानगर स्थित एक प्रतिष्ठान में काम करता है, इस पर अधिकारी उसे स्टाफ को लेकर मलिक के घर पहुंचे, और वहां मौके पर उपस्थित कारोबारी की पत्नी,बेटे,बेटी से गहन पूछताछ की,साथ ही कारोबार में संबंधितकागजातो को लेकर कारोबारी के गतिविधियों की कुंडली निकालने में विभाग जुड़ गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025